गैजेट्स

नए रूप में तहलका मचाने आ रहा Vivo का 50MP कैमरे वाला नया फोन, देखे क्या होगी खासियत

नए रूप में तहलका मचाने आ रहा Vivo का 50MP कैमरे वाला नया फोन, देखे क्या होगी खासियत

नए रूप में तहलका मचाने आ रहा Vivo का 50MP कैमरे वाला नया फोन, देखे क्या होगी खासियत। भारत में Vivo नए कलर वैरिएंट और स्टाइलिश लुक के साथ Vivo V17s लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को कंपनी ने अक्टूबर 2023 में Helio G85 प्रोसेसर के साथ एक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया था. अब इसके नये कलर वैरिएंट को लेकर लीक जानकारी सामने आई है. टिप्स्टर पारस गुगलानी का कहना है कि इस नए कलर वैरिएंट वाले फोन में पहले से ज्यादा रैम मिलने वाली है और जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च करेगी. टिप्स्टर के मुताबिक, कंपनी का इंडिया में डायमंड ऑरेंज नाम से वीवो Y17s का एक नया कलर वैरिएंट लॉन्च करने का प्लान है. आइये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में…

नए रूप में तहलका मचाने आ रहा Vivo का 50MP कैमरे वाला नया फोन, देखे क्या होगी खासियत 

Vivo V17s के स्पेसिफिकेशंस 

Vivo Y17s की खासियत के बारे में बात करें तो ये फोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. Vivo Y17s फोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से रन होता है, जो कि 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज रखता है. इसके साथ ही इस फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है.  वीवो Y17s एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और इसमें फनटच ओएस 13 स्किन का उपयोग किया गया है.

यह भी पढ़ें: MI vs RR Dream 11 Prediction: 14वें मैच में इन प्लेयर्स के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

Vivo Y17s की कैमरा क्वालिटी और बैटरी

Vivo V17s के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो कि फ्रंट कैमरा के रूप में काम करता है. इसके अलावा पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है, जो कि फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार है. इस फोन में पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Vivo V17s की कीमत

नए रूप में तहलका मचाने आ रहा Vivo का 50MP कैमरे वाला नया फोन, देखे क्या होगी खासियत। Vivo V17s के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार 499 रुपये है जबकि 4जीबी+ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 11 हजार 499 रुपये है.

Back to top button