Automobile

थोड़ा और करें इंतजार, जल्द लॉन्च होंगी यह दमदार गाड़ियां,मचाएगी धमाल

भारत में इन दिनों गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। अगर आप भी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो प्लीज कुछ दिन रुक जाइये, क्योंकि जल्द ही भारत में दिग्गज ऑटो कंपनियां कुछ वेरिएंट की लॉन्चिंग कर रही हैं। दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए ऑटो कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं। आगामी 4 से 5 महीने में जो गाड़ियां लॉन्च होंगी, उसमें टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक कारें शामिल हैं।

आपको अगर गाड़ियां खरीदनी हैं तो फिर आगामी महीनों में लॉन्च होने से वाली 5 नई कारों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। आपको हम सिंपल तरीके से कुछ बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप पसंदीदा कार को खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।

थोड़ा और करें इंतजार, जल्द लॉन्च होंगी यह दमदार गाड़ियां,मचाएगी धमाल

read more: Renault Triber की ये चमचमाती 7 सीटर गाड़ी मिल रही मात्र 3 लाख में..जाने वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स,माइलेज और सॉलिड परफार्मेंस !

Tata Curvv होगी लॉन्च

पेट्रोल-डीजल से अलग हटकर बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लॉन्चिंग करने जा रही है। टाटा मोटर्स साल 2024 में अपनी पहली नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है। टाटा कर्व में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर का रेंज मिलेगा, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इस गाड़ी की रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर करीब 500 किमी है। कीमत पर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

New Maruti Swift भी मचाएगी धमाल

भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबेक स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग मारुति स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर z सीरीज 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। आप इसे अपने बजट में खरीदकर घर ला सकते हैं।

थोड़ा और करें इंतजार, जल्द लॉन्च होंगी यह दमदार गाड़ियां,मचाएगी धमाल

read more: CG ब्रेकिंग: IPS उदित पुष्कर की जिम के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, रायपुर रेफर करने की तैयारी

Mahindra Xub300 Facelift करेगी कमाल

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में गिने जाने वाली एक मात्र पॉपुलर सब 4 मीटर एसयूवी xub300 के फेसलिफ्ट वर्जन को आगामी महीने में लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग xub300 फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसे आप अपने सीमित बजट में खरीदकर घर ला सकते हैं।

इसके अलावा किया इंडिया आगामी कुछ महीने में अपनी चौथी जनरेशन कार्निवल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग प्रीमियम MPV ग्राहकों को 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। अपकमिंग एमपीवी एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव देखे जाएंगे।

 

Back to top button