स्पोर्ट्स

भारत में कहां है ‘सचिन ‘ नाम का रेलवे स्टेशन, सुनील गावस्कर ने शेयर की फोटो…

दिल्ली 29 नवंबर 2023|सचिन तेंदुलकर, सिर्फ एक नाम नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाना जाता है. आज भारतीय क्रिकेट जिस मुकाम पर है, उसमें सचिन का भी अहम योगदान रहा है. लेकिन, ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि भारत में सचिन नाम का एक रेलवे स्टेशन है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इस स्टेशन का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही रखा गया है? तो इसका जवाब है…नहीं. दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है…

सुनील गावस्कर ने किया पोस्ट

गुजरात राज्‍य के सूरत शहर के पास मुंबई -अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली लाइन पर सचिन नाम का स्टेशन स्थित है. SCH कोड वाले इस स्‍टेशन पर 3 प्‍लेटफॉर्म हैं. देश के महान प्रारंभिक बैटर और पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने ‘Sachin’ नाम के इस स्‍टेशन का फोटो इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें गावस्कर के ऊपर स्टेशन के नाम के तौर पर सचीन लिखा हुआ दिख रहा है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘पिछली सदी के उन लोगों की यह कैसी दूरदर्शिता है कि उन्होंने सूरत के पास एक रेलवे स्टेशन का नाम हमारे खेल के महान दिग्गज खिलाड़ियों में से एक और मेरे फेवरेट क्रिकेटर लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण रूप से मेरे फेवरेट इंसान के नाम पर रखा है.’

सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 100 शतकों का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अभी तक अटूट है. हालांकि, अब विराट कोहली तेजी से उनके इस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन के वनडे के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया था. मगर, अब उनके निशाने पर तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड यानि 100 शतकों का रिकॉर्ड है. इसे तोड़ने के लिए विराट को 20 शतक और बनाने हैं क्योंकि तीनों फॉर्मेट में मिलाकर वह 80 शतक लगा चुके हैं.

Back to top button