स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 : अफगानिस्तान के आगे पस्त हुए नीदरलैंड्स के बल्लेबाज, 179 पर ढेर

लखनऊ 3 नवंबर 2023|वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद कमज़ोर दिखी. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स की टीम को 46.3 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट कर दिया. मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो लखनऊ की पिच पर उनके लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं रहा. टीम के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज़्यादा 58 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए नबी ने 3 और नूर ने 2 विकेट लिए|

टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर वेस्ले बर्रेसी (01) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. फिर दूसरे विकेट के लिए मैक्स ओ’डाउड और कॉलिन एकरमैन ने 69 (63 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो टीम की पारी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. ये साझेदारी 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्स ओ’डाउड के विकेट से टूटी, जो 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए|

Back to top button