स्पोर्ट्सहेडलाइन

वर्ल्ड कप 2023 : न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 274 का लक्ष्य, डेरिल मिचेल ने जड़ा शतक

धर्मशाला 22 अक्टूबर 2023 |भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारतीय टीम दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भी अपने सभी मुकाबले जीते हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और भारत के मोहम्मद शमी छाए रहे. डेरिल मिचेल ने नाबाद 130 रनों की पारी खेली. वह भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वहीं मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 274 रन बनाए. 40 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 219 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में मोहम्मद शमी ने लगातार विकेट झटके और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाए

Back to top button