हेडलाइन

CG- चोरी का रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पकड़ा, अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन की कारवाई से हड़कंप, कलेक्टर के निर्देश पर सतत जारी है छापामार कार्रवाई…

 

कोरबा 12 फरवरी 2022 । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अवैध रेत के खनन और परिवहन पर कोरबा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी राजस्व विभाग की टीम ने आकस्मिक छापामार कार्रवाई में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने रेत के अवैध खनन और परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी कलेक्टर और एसपी को दे रखे है। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार रेत के अवैध परिवहन और खनन पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी राजस्व विभाग की टीम को बालको
ढेंगुरनाला से रेत का अवैध खनन किये जाने की सूचना मिली थी।

जिस पर कोरबा SDM के नेतृत्व में अतिरिक्त तहसीलदार पंचराम सलामे ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर रेत लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पूछताछ में चालक के पास वैध रायल्टी नही होेने पर तहसीलदार ने जब्त ट्रैक्टर को रामपुर पुलिस के सुपुर्द किया है। तहसीलदार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर किसी याकूब खान का है, जो कि चोरी छिपे रेत का अवैध खनन कर बाजार में बेच रहा था, शिकायत मिलते ही रेत खनन पर तत्काल कार्रवाई की गयी है। राजस्व विभाग की लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओे के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button