हेडलाइन

Budget Session News: धान खरीदी पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, अस्वीकार होने पर विपक्ष का हंगामा, 5 मिनट के लिए सदन स्थगित

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का दूसरा दिन विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। खासकर धान और किसान के मुद्दे पर विपक्ष ने प्रश्नकाल में जो तेवर दिखाये थे, शून्यकाल में भी वैसा ही कुछ नजारा दिखा। धान खरीदी को लेकर स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होने के बाद हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ गयी। इससे पहले प्रश्नकाल में भी धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने वाकआउट किया था। प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्षी विधायक ने शून्यकाल में धान खरीदी को लेकर स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी।

Also Read:- विधानसभा ब्रेकिंग: “PDS में गड़बड़ी की जांच सदन की जांच समिति करेगी”  सदन में हुई घोषणा, भाजपा विधायकों के सवाल पर खाद्य मंत्री ने स्वीकारा, गड़बड़ियां हुई है

Budget Session News

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने, पिछली बार की तुलना में कम धान खरीदी, किसानों को टोकन नहीं देने जैसे विपक्ष के आरोपों के साथ लाये गये स्थगन के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, धान खरीदी को लेकर जो भी बातें विपक्ष कह रहा है, वो फेक जानकारी के आधार पर है। गलत जानकारी के आधार पर वो सदन में चर्चा की बात कर रहा है। इसकी वजह से इस विषय पर स्थगन नहीं हो सकता। आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधायक द्वारकाधीश यादव ने कहा कि मृतकों के रकबे को भी शामिल कर लिया गया है, धान खरीदी में व्यापक गड़बड़ियां हुई है।

Budget Session News: धान खरीदी पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, अस्वीकार होने पर विपक्ष का हंगामा, 5 मिनट के लिए सदन स्थगित

आरोप प्रत्यारोप के बीच धान खरीदी पर स्थगन को विधानसभा अध्यक्ष ने अग्राह्य कर दिया। स्थगन प्रस्ताव के अस्वीकार होते ही विपक्ष नाराज हो गया और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।

Also Read:- OnePlus 5G मोबाइल की कीमत में आयी भारी गिरावट, 200MP का कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी


Back to top button