हेडलाइन

UPSC RESULT जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया पहला स्थान…देखिये टॉपर लिस्ट

नई दिल्ली 16 अप्रैल 2024 यूपीएससी सीएसई रिजल्ट का दिल थाम कर इंतजार कर रहे अभ्यर्थ‍ियों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. यहां आप पूरी टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं.

ऑल इंडिया रैंक के पांच टॉपर्स कौन हैं?

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है.वहीं दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं, चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.
कितने बनेंगे IAS और IPS?
बता दें कि कुल 1143 कैंडिंडेट्स में 180 उम्मीदवार आईएएस, 37 उम्मीदवार आईएफएस, 200 उम्मीदवार आईपीएस रैंक पर पोस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा 613 पद सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए, 113 पद ग्रुप बी ऑफिसर्स के भरे जाएंगे.

ये रही टॉपर्स की लिस्ट (UPSC CSE 2024 Toppers List)
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेश प्रधान
3- डोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5-रूहानी
6-सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8-आशीष कुमार
9-नौशीन
10-ऐश्वर्यम प्रजापति
11-कुश मोटवानी
12-अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14-शौर्य अरोड़ा
15-कुणाल रस्तोगी
16अयान जैन
17-स्वाति शर्मा
18-वरदाह खान
19-शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा

347 जनरल और 115 ईडब्ल्यूएस हुए चयनित
बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं। 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.

Back to top button