ब्यूटी टिप्स

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने

गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने गर्मियों में पसीने की वजह से बालो की हालत बहुत ख़राब हो जाते है इसी कारन हेयर एकदम फ्रिजी हो जाते है आइये आज हम आपको बताते है बालो की केयर की कुछ आसान टिप्स जो घर बैठे आप कर सकते है तो बने रहिये अंत तक-

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने

Read Also: अंगूर की तीन सॉलिड किस्मो की बुआई से छापे करोड़ो,देखे पूरी प्रोसेस

हीटिंग टूल्स को कहें ना (Di no a las herramientas de calefacción.)

बालों को स्टाइल करने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, गर्मियों के मौसम में हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से हेयर डैमेज बढ़ता है और बाल बाउंसी नजर आने के बजाय पर सिर पर दबे हुए दिखने लगते हैं. वहीं, हीटिंग टूल्स बालों से उनका मॉइश्चर छीन लेता है जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान दिखने लगते हैं

अंडा आएगा काम (El huevo será útil)

हफ्ते में एकबार बालों पर अंडे के हेयर मास्क (Egg Hair Mask) का इस्तेमाल बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा दिलाता है और बालों को हाइड्रेशन देता है. अंडे में दही मिलाकर सिर पर 20 मिनट लगाकर धो सकते हैं. इसके अलावा, दही और शहद को मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं.

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने

रात में लगाएं तेल (aplicar aceite por la noche)

बालों पर दिन में तेल लगाने पर सिर चिपचिपा नजर आने लगता है और पसीने के साथ-साथ स्कैल्प से तेल बहता दिखता है. ऐसे में रात के समय सिर पर तेल लगाएं. तेल को रात में सिर पर लगाकर मालिश की जाए और अगले दिन बालों को धोकर साफ किया जाए तो बाल मुलायम (Soft Hair) बनते हैं और बाउंसी भी नजर आते हैं.

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने

इस तरह लगाएं कंडीशनर (Aplicar acondicionador como este.)

बहुत सी महिलाएं बालों पर कंडीशनर का सही तरह से इस्तेमाल नहीं करती हैं जिससे बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं. बालों को शैंपू से साफ करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कंडीशनर को बालों की लंबाई पर लगाया जाता है स्कैल्प पर नहीं. कंडीशनर सिर पर या कहें स्कैल्प पर लगाया जाए तो इससे बाल चिपचिपे (Greasy) बनते हैं और भारी दिखने लगते हैं. साथ ही, इससे स्कैल्प पर बिल्ड-अप जमता है. ध्यान रहे कि आप कंडीशनर लगाकर बालों को सही तरह से साफ करें.

Hair Care: गर्मियों में भी हेयर को खिला-खिला रखेंगे ये अनोखे टिप्स,जाने

ड्राई शैंपू आ सकता है काम (El champú seco puede ayudar)

चाहे कितनी ही गर्मी हो लेकिन रोजाना बाल धोने से परहेज किया जाता है ताकि बाल झड़ना ना शुरू हो जाएं. ऐसे में ड्राई शैंपू काम आ सकता है. जब बाल चिपके हुए नजर आएं तो ड्राई शैंपू लगाने पर बालों में इंस्टेंट बाउंस दिखने लगता है.

Back to top button