Technology

AC है चलाना पर सताता है बिजली बिल का डर, इन 2 टिप्स को करे फॉलो दूर हो जाएंगी परेशानी

अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई-जून के महीने में तो और भी बुरा हाल होने वाला है।

ऐसे में अधिकतर लोगों ने अपने घरों में कूलर और एसी चलाना भी शुरू कर दिया हैं। जब भीषण गर्मी की बात आती है तो ऐसे में एसी की ठंडी हवा ही राहत देती है जिसके चलने से बिजली बिल बढ़ने की टेंशन भी ज्यादा रहने लगती है।

AC है चलाना पर सताता है बिजली बिल का डर, इन 2 टिप्स को करे फॉलो दूर हो जाएंगी परेशानी

ऐसे में बिजली बिल बढ़ने की टेंशन की वजह से कई लोग बहुत जरूरत होने पर या फिर सिर्फ रात में सोने के समय ही एसी का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी एसी की वजह से बढ़े हुए बिजली के बिल से बचना चाहते हैं तो आइए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आने वाले है।

सही टैम्प्रेचर को करें सेट

कई बार लोग एसी को सबसे कम टेंपरेचर में चलाते हैं। लोगों को लगता है कि कम तापमान में सेट करने से बिजली बिल भी कम आएगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप एसी में जितना टैम्प्रेचर कम रखेंगे बिल उतना ही अधिक आएगा।

Read more : OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन पर 12% की फ्लैट छूट, 16MP सेल्फी कैमरा, जानिये इसकी कीमत

अगर आप एसी को एक आइडियल ट्रैम्प्रेचर में रखते हैं तो इससे बिजली की कम खपत होती है इस तरह से बिल भी कम आता है। बिजल बिल कम करने के लिए आपको एसी का ट्रैम्प्रेचर 22-24 डिग्री के आस पास ही चलाना चाहिए।

फिल्टर की जरूर करें सफाई

किसी भी एसी का फिल्टर उसका जरूरी पार्ट होता है। यही वह पार्ट है जिससे हवा का वेंटिलेशन होता है। कई बार लोग छह महीने या फिर पूरे साल तक फिल्टर को क्लीन नहीं करते हैं।

AC है चलाना पर सताता है बिजली बिल का डर, इन 2 टिप्स को करे फॉलो दूर हो जाएंगी परेशानी

जिस वजह एसी के फिल्टर पर गंदगी जमी होने पर ठीक से वेंटिलेशन नहीं होता और इससे कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और इस तरह से बिल बढ़ने लगता है। अगर आप एसी के बिल को कम रखना चाहते हैं तो आपको 2-3 महीने में फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए।

Back to top button