स्पोर्ट्स

युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड टूटा..

27 सितम्बर 2023|नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एशियाई खेलों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. दीपेंद्र के नाम अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने महज 9 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

दीपेंद्र ने नेपाल की ओर से पहली पारी में 10 गेंदों में 520 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 52* रन बनाए. इनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा टीम के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से 137* रनों की पारी खेली. कुशल की इस पारी में 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. कुशल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने महज़ 34 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के पास था, जिन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. नेपाल ने पारी में कुल 26 छक्के लगाए. 

उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन का ही नतीजा था कि नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 314 रन बना दिए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक किसी भी टीम ने इससे पहले टी20 इतिहास में 20 ओवरों में इतने रन नहीं बनाए थे। यहां तक कि कोई भी टीम 300 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई थी लेकिन नेपाल ने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। उनकी तरफ से कुशल मल्ला ने सिर्फ 50 गेंद पर 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 137 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक लगा दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है।

Back to top button