जॉब/शिक्षा

शिक्षकीय समस्याओं का हो निराकरण, संयुक्त शिक्षक संघ खरसिया ने बीईओ से किया मांग…. सौपा ज्ञापन

 

रायगढ़ 1 अक्टूबर 2021। विकास खंड खरसिया में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्यों का निराकरण हेतु 30 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विख खरसिया का प्रतिनिधि मंडल संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला व जिला प्रवक्ता मुनेंद्र शर्मा के उपस्थिति एवं विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल के अगुवाई में ए के भारद्वाज विख शिक्षा अधिकारी खरसिया से मिलकर शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न समस्या जिसमे फार्म-16 का तत्काल वितरण, लंबित एरियर्स भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन तथा द्वितीय प्रति का संधारण, नॉमिनेशन आदि पर ज्ञापन सौंपकर निराकरण हेतु चर्चा किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए बीईओ द्वारा संबंधित शाखा लिपिक गनपत डनसेना, पुरषोत्तम दर्शन, शिव शंकर कुशवाहा को बुलाकर निराकरण हेतू आवश्यक निर्देश दिया। निराकरण की दिशा में समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग का फार्म – 16 का वितरण संकुल के माध्यम से अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा। जिनका सेवा पुस्तिका का सत्यापन लंबित हैं उसे लेखा सम्परिक्षक रायगढ़ में आगामी सप्ताह भेजा जाएगा। एलबी सेवा का कोई भी एरियर्स लंबित हो तो ऐसे शिक्षक बीईओ कार्यालय में आवेदन करें, जिसकी पावती संघ को उपलब्ध कराए जल्द ही पूरक बिल के माध्यम से भुगतान होगा। जिनका नॉमिनेशन दर्ज नहीं है वे तत्काल आवेदन करें, जिसे दर्ज किया जाएगा। सेवा पुस्तिका का संधारण पूर्ण कर द्वितीय प्रति पूर्ण किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित शाखा लिपिक श्री पुरषोत्तम दर्शन एवं संघ से संपर्क करे।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिला प्रवक्ता मुनेंद्र शर्मा, विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक राठौर, लकेश्वर राठौर, श्याम जायसवाल,महासचिव पुष्पेन्द्र बनाफर, संगठन सचिव छतराम पटेल, सचिव टेकराम राठौर, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती सुभदारानी राठौर, वीरेन्द्र जायसवाल, वीरेंद्र महिलांगे आदि शामिल थे।

Back to top button