हेडलाइन

18 लोगों की मौत: भीषण हादसे में 18 लोगों की हुई मौत, देर रात तक चलता रहा राहत और बचाव, कई लोगों को बचाया गया

मलप्पुरम 8 मई 2023। भीषण नाव हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर है। घटना केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास की बताई जा रही है। हाउसबोट डूबने से बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है।

घटना की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। केरल मंत्री वी अब्दुराहमान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है। अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे।

Back to top button