बिग ब्रेकिंग

18 छात्रा कोरोना संक्रमित मिली…स्कूली बच्चों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े… स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित

जमशेदपुर (झारखंड) 6 अगस्त 2022। देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली, उत्तराखंड, मुंबई, हैदराबाद सहित कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच स्कूली बच्चों में कोरोना के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। झारखंड के पूर्व सिंहभूम स्थित कस्तूरबा आवासीय स्कूल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है।

पूर्व सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चाकुलिया में एक साथ 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है।दरअसल स्कूल में पिछले कुछ दिनों स्कूली बच्चों सर्दी-जुकाम की शिकायत की थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना जांच का अभियान चलाया गया, जिसमें 141 छात्राओं की जांच की गयी, उसमें से 18 छात्रा की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

एक साथ डेढ़ दर्जन छात्राओं के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया , वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर जांच शुरू की गयी।इससे पहले तीन अगस्त को भी KGBV में कोरोना जांच अभियान चलाया गया था. उस दौरान एक टीचर्स समेत 17 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. केजीबीवी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 35 हो गई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि सभी संक्रमित छात्राओं को केजीबीवी परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों में से 15 छात्राओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. इसके बावजूद वे कोरोना की शिकार हुई।

Back to top button