टॉप स्टोरीज़

23 लाख रुपये जले: ATM में लगी भीषण आग….मशीन में डाले 23 लाख रुपये जलकर खाक…

हाजीपुर 18 अप्रैल 2022। बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. हाजीपुर के गोरौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में लगी एटीएम में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. अगलगी में एटीएम और उसमें रखे 23 लाख रुपये जल गये. घटना का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब 12 बजे अचानक एटीएम बूथ से आग की लपटें उठने लगीं. देखते-ही-देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते-ही-देखते एटीएम के उपरी तल्ले पर बैंक शाखा तक आग की लपटें पहुंच गयीं. मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना गोरौल थाने पुलिस को दी.

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अग्निशामक दस्ता के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को मोबाइल से दी गयी. सूचना पर मुजफ्फरपुर से बैंक के एजीएम संजय कुमार सिन्हा और शाखा प्रबंधक विनय कुमार गोरौल पहुंच गये. शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि एटीएम में रखे गये 23 लाख रुपये जल गये हैं. बैंक की शाखा में कोई ज्यादा का नुकसान नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने लिखित आवेदन दिया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Back to top button