बिग ब्रेकिंग

32 की मौत : धमाकों से दहला पूरा शहर… अब तक 32 की मौत, 34 घायल…. दर्जनों लोग मलवे में दबे हो सकते हैं

कीव 2 अप्रैल 2022। रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। रूसी सेना के हमले में 32 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 34 लोग घायल हो गये हैं। यूक्रेन ने इस हमले को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने Mykolaiv में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दिया. बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक के बाद बचाव दल मलबे में जिंदा बचे लोगों को तलाश में जुटे हुए हैं. 

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग पर रूस की सेना ने एयर स्ट्राइक किया वह Mykolaiv शहर के गवर्नर का ऑफिस था. हमले के वक्त गवर्नर विटाली किम वहां मौजूद नहीं थे. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस 9 मंजिला बिल्डिंग पर हमले की फोटोज शेयर की. 

यूक्रेन के ओडेसा के सबसे बड़े बंदरगाह के पास बसा Mykolaiv महत्वपूर्ण शहर है. जो पिछले कुछ दिनों से रूसी सेना के हमलों का सामना कर रहा है. वहीं, खारकीव के सेंट्रल पार्क ऑफ कल्चर एंड लीजर पर भी रूसी सेना ने मिसाइल से हमला किया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल हमले के दौरान लोग पार्क में कुछ लोग काम कर रहे थे. इनमें से 57 साल का एक व्यक्ति घायल हो गया. 

Back to top button