बिग ब्रेकिंगशिक्षक/कर्मचारी

वेतन विसंगति की मांगें होगी पूरी ! नये मुख्यमंत्री से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन को बहुत सी उम्मीदें, फेडरेशन ने बधाई के साथ वादा दिलाया याद


रायपुर 10 दिसंबर 2023। आखिरकार आज मुख्यमंत्री के नाम से सस्पेंस खत्म हो गया। विष्णुदेव साय प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री होंगे। इधर मुख्यमंत्री बनते ही शिक्षकों को अपनी मांगें पूरी होने की उम्मीदें पूरी होते दिखनी लगी है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने एक बार वेतन विसंगति दूर करने की आवाज उठायी है। दरअसल भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की मांगों को भी शामिल किया है। लिहाजा अब सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन को ये उम्मीदें लगने लगी है कि उनकी मांगें जल्द पूरी जायेगी।

इधर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा की प्रदेश के मुखिया द्वारा जल्द कर्मचारियों के हक में खास कर सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति के निदान के लिए कारगर कदम उठाया जाएगा, ऐसी उम्मीद प्रदेश के कर्मचारी अपने मुखिया से करते है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सीडी भट्ट, बसंत कौशिक, सुरजीत सिंह, कौशल अवस्थी, ईश्वर चंद्राकर, रंजीत बनर्जी, बलराम यादव, राजकुमार यादव, पुरुषोत्तम झाड़ी, हुलेश चंद्राकर. राजा राम पटेल, शेषनाथ पांडे, अश्वनी कुर्रे, सिराज बक्श, राजू टंडन, छबि राम पटेल, संकीर्तन नंद, तरुण वैष्णव, गोकुल जायसवाल, दिलीप लहरे, टिकेश्वर भाई, कृष्ण वर्मा, नोहर चंद्र, त्रिपेश चापड़ी, उमा पांडे, खिलेश्वरी शांडिल्य, नीलम वर्मा, रीता भगत ने नये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देते हुए कहा हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के लिए बेहतर कार्य करेगी।

प्रदेश का सहायक शिक्षक नई सरकार को आशा भरी नजरों से देख रहा है हम उम्मीद करते हैं की पहली कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षकों की लंबित मांग वेतन विसंगति के निदान के लिए नई सरकार बेहतर कदम उठाएगी।

Back to top button