शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक हित से जुड़े 4 बड़े मुद्दों का जल्द होगा क्रियान्वयन-शालेय शिक्षक संघ का प्रयास रंग लाया:जानिए कौन से है वे लाभ….

  • संविलियन पूर्व PHD होल्डर शिक्षकों को भी अब मिलेगा संविलियन तिथि से 2 इंक्रीमेंट
  • आपसी स्थानांतरण का भी ऑप्शन खुलेगा स्थानांतरण पोर्टल में
  • सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) भी उठा पाएंगे ऑनलाइन स्थानांतरण में लाभ,अभी तक पोर्टल में इनका नही था उल्लेख
  • ज्यादा दर्ज संख्या के हिसाब से नया सेट अप भी दिखेगा पोर्टल में: स्कूलों में बढ़ेगी शिक्षकों की संख्या

रायपुर 19 अप्रैल 2022। उपरोक्त सभी लाभ अब प्रदेश के शिक्षकों को शालेय शिक्षक संघ के प्रयासों से शीघ्र ही मिल पायेगा, DPI जल्द ही इन सभी का क्रियान्वयन करेगी। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के मार्गदर्शन में सन्गठन का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा के नेतृत्व में DPI के संचालक सुनील जैन व उच्चाधिकारियों से सतत् संपर्क में रहाऔर इन सभी मुद्दों पर तर्कपूर्ण बात रखते हुए जल्द समाधान करने की मांग की, जिस पर DPI के सहमति जताते हुए अविलंब सभी मुद्दों के क्रियान्वयन करने की बात कही।

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन पोर्टल के माध्यम से मंगाया तो जा रहा है किंतु उसमें आपसी स्थानांतरण का विकल्प ही नही दिया गया है जिससे प्रदेश के आपसी स्थानांतरण वाले शिक्षक मायूस थे।इसी तरह इस पोर्टल में प्रयोगशाला सहायक शिक्षको के लिए कोई ऑप्शन नही था,पोर्टल में केवल सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान का ही ऑप्शन आ रहा था जिससे हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक शिक्षकों को केवल प्राइमरी स्कूल का ही विकल्प दिखाई दे रहा था और उनका आवेदन निरस्त हो जा रहा था जिससे वे निराश थे पर अब शालेय शिक्षक संघ के प्रयासों से इन समस्याओं से उन्हें निजात मिल जायेगी, क्योंकि पोर्टल को अब अपडेट कर दिया जावेगा और अब आपसी स्थानांतरण का ऑप्शन भी दिखेगा और प्रयोगशाला सहायक शिक्षक का भी। इन दोनों ऑप्शन के खुलने से अब हजारों शिक्षक स्थानांतरण का लाभ ले पायेंगे।

धर्मेश शर्मा ने आगे बताया कि सैकडों संविलियन प्राप्त विद्वान सहायक शिक्षक/शिक्षक और व्याख्याता विभिन्न विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि PHD संविलयन के पूर्व ही प्राप्त कर चुके हैं जिन्हें नियमानुसार 2 इंक्रीमेंट मिलना था किंतु इस संदर्भ में अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नही होने से इन शिक्षकों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा था,शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षक हितों का ध्यान रखते हुए इन लाभार्थियों को 2 इंक्रीमेंट प्रदान करने की मांग की और इस आशय का स्पष्ट आदेश जारी करने की भी मांग की जिस पर शासन ने सहमति जताते हुए संविलियन से पूर्व PHD धारकों को संविलियन तिथि से 2 इंक्रीमेंट प्रदान करने का निर्णय ले लिया है ।संविलियन पश्चात PHD धारकों को उनके प्रमाणपत्र तिथि से उपरोक्त लाभ प्रदान किया जा रहा है।

शालेय शिक्षक संघ की महिला विंग प्रमुख डॉ सांत्वना ठाकुर ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं स्वयं PHD धारक हूँ और सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर पदस्थ हूँ,मेरे जैसे हजारों सहायक शिक्षक साथी शालेय शिक्षक संघ के प्रयासों से जारी होने वाले इन आदेशों से लाभान्वित होंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शालेय शिक्षक संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा ने उन स्कूलों का भी मुद्दा DPI के समक्ष उठाया जहां पर दर्ज संख्या अधिक होने पर भी पुराने सेटअप के अनुसार ही शिक्षकों की संख्या है,जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है और शिक्षकों को भी अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ता है,इसलिए बढ़े हुए दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या को भी बढाने व पोर्टल में इसे भी अपडेट करने की मांग की,इस पर भी DPI ने सहमति दी और बढ़े हुए दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों की संख्या बढ़ाने सम्बधी अपडेट भी JD, DEO,BEO और सम्बंधित स्कूलों तक आदेश भी शीघ्र जारी करने की बात कही है,इससे विभिन्न विषय के विषय शिक्षकों में बढ़ोतरी होंगे और इसका लाभ पदोन्नति,स्थानांतरण,सीधी भर्ती आदि में भी मिलेगा।

शालेय शिक्षक संघ के इन सार्थक प्रयासों की प्रदेश के शिक्षकों ने सराहना करते हुए कहा कि शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी हमेशा शिक्षक हित मे तत्पर रहते हुए हमेशा समस्त शिक्षकों को लाभ पहुँचाते रहते हैं यह भी इसी दिशा में किया गया परिणाममूलक प्रयास है।

सन्गठन के पदाधिकारियों प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सहसचिव सत्येंद्र सिंह, प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा,सन्गठन मंत्री विवेक शर्मा,प्रांतीय प्रवक्ता गजराज सिंह, संगठन सचिव जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा, घनश्याम पटेल,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,गोविंद मिश्रा जिलाध्यक्षगण प्रहलाद जैन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, सन्तोष मिश्रा,दिनेश राजपूत, कुलदीप सिंह,शैलेष सिंह, प्रदीप पांडेय, रवि मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, दीपक वेंताल, भोजराज पटेल,भानु प्रताप डहरिया,यादवेंद्र दुबे, उपेंद्र सिंह,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,,पवन दुबे,करनैल सिंह,श्री मती शशि कठोलिया,अब्दुल आसिफ खान,विक्रम राजपूत ,गौतम शर्मा,मारुति शर्मा,अमित सिन्हा,द्वारिका भारद्वाज,बुशरा परवीन,अशोक देशमुख,तिलक सेन,विजय बेलचंदन आदि ने हर्ष व्यक्त किया

वीरेंद्र दुबे
प्रदेश अध्यक्ष
छग शालेय शिक्षक संघ

Back to top button