शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

VIDEO-प्रदेश भर में दिखी संघर्ष मोर्चा की ताकत: प्रांतीय संचालकों की अगुवाई में ज्ञापन सौंप हुआ आंदोलन का आगाज, केदार जैन बोले- मोर्चा दिलायेगा शिक्षकों को न्याय, हम मांग पूरा कराने के लिए कटीबद्ध

कोंडागांव 14 फरवरी 2023। शिक्षक मोर्चा के संघर्ष की गूंज रायपुर से लेकर सरगुजा और सरगुजा से बस्तर तक सुनायी पड़ी। वैसे तो ये प्रदर्शन आज चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ, लेकिन पहली ही झलक में मोर्चा ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया। कोंडगांव में जहां प्रांतीय संयोजक केदार जैन ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, तो वहीं बिलासपुर में संजय शर्मा ने, रायपुर में विरेंद्र दुबे ने कलेक्टर को मोर्चा का मांगपत्र सौंपा। चार अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने मिल शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक मोर्चा का गठन किया है।

मोर्चा में संयुक्त शिक्षक शिक्षक संघ, टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ शामिल हैं। मोर्चा की तरफ से आज सभी जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया। सभी जिला मुख्यालयों में चारों संगठन के पदाधिकारी एक साथ रैली के शक्ल में कलेक्टरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोंडागांव में प्रांतीय संयोजक केदार जैन ने बताया कि मोर्चा की मांग है कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों को उनके शिक्षाकर्मी/शिक्षक पंचायत के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करे। 33 वर्ष के पेंशन की अहर्ता को केंद्र के समान 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने, पूर्व सेवा गणना एवं जन घोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, NPS/OPS के अव्यवहारिक विकल्प फार्म एवं शपथ पत्र पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसमें वृद्धि की जाये। केदार जैन ने बताया कि

चरणबद्ध आंदोलन का आज आगाज हुआ है, 20 फरवरी को हम राजधानी में जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। हम चाहते हैं कि सभी संगठन मिलकर शिक्षक हित में काम करें, इसलिए हमने ये साझा और सशक्त मंच तैयार किया है, हमारे संघर्ष की आज शुरुआत हुई है, आने वाले दिनों में मांगों को लेकर हमारा प्रदर्शन और भी तेज होगा, हम शिक्षक हित के प्रति कटिबद्ध हैं

केदार जैन, प्रांतीय संयोजक, शिक्षक मोर्चा

Back to top button