हेडलाइन

CG- चोरी के लिए सैंकड़ों किलोमीटर का सफर करता था ये चोर गैंग, पुलिस ने गैंग के सरदार को पकड़ा, तो हुआ ये खुलासा

जगदलपुर 10 मई 2024।

ओड़िशा से बस्तर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जगदलपुर पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। बस्तर पुलिस ने आरोपी के पास से 140 ग्राम सोना बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।

 

 

बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कुछ दिनों पहले नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कस्तूरी और माड़पाल गांव में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। ओड़िशा के रहने वाले कृष्णा शेट्टी पर शक था, जिसे पुलिस की टीम ने ओड़िशा जाकर गिरफ्तार किया।

 

आरोपी ने चोरी का सामान सतीश को बेचा था, जो जगदलपुर शहर का व्यवसायी है। गिरोह के और भी लोग पहचान लिए गए हैं और जल्द ही सभी को पुलिस गिरफ्तार करेगी। जानकारी के मुताबिक यह चोर गैंग इलाके में पहले रेकी करता था और फिर मौका देखते हैं घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस को शक है कि इस गैंग ने और भी कई जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी खुलासा कर सकती है।

Back to top button