बिग ब्रेकिंग

रायपुर में नाईट कर्फ्यू पर फैसला कुछ देर बाद…. कलेक्टर ने NW न्यूज से गाइडलाइन को लेकर कही ये बात… पढ़िये ये खबर

रायपुर 5 जनवरी 2022। रायपुर में नाईट कर्फ्यू पर अब से कुछ देर बाद फैसला हो जायेगा । कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत CEO और निगम कमिश्नर की मौजूदगी में व्यापारियों और होटल व माल संचालकों की बड़ी बैठक होगी। बैठक में सभी व्यापारियों, कारोबारियों और संचालकों से कोरोना के मद्देनजर राय मशविरा किया जायेगा और फिर राजधानी में कोरोना के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध पर फैसला लिया जायेगा।

कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया था कि जिन जिलों में 4 प्रतिशत से ज्यादा प़ॉजेटिविटी रेट हो, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाये। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले रायगढ़ और बिलासपुर में तो कल से ही नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी हो गया है, उन जिलों में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, लाइब्रेरी, जिम, स्वीमिंग पुल को बंद कर दिया गया है, लेकिन रायपुर पर फैसला आज होगा।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बाबत ने NW न्यूज से बात की। कलेक्टर ने कहा कि ..

जिला प्रशासन कोरोना के प्रतिबंध पर आखिरी फैसला लेने से पहले अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात करेगा, इसमें चैंबर आफ कामर्स है, व्यापारी, कारोबारी, संचालक, सभी से बात कर जिला प्रशासन अपना निर्देश जारी करेगा।

Back to top button