पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

भूपेश बघेल पर चौतरफा हमला: “अपमान कहां तक सहते महादेव”… मंत्री, सासंद व विधायकों ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, बीजेपी ने लिखा..कांग्रेस सटोरिये

रायपुर 17 अगस्त 2024। महादेव सट्टा एप मामले में FIR के बाद भूपेश बघेल पर बीजेपी ने चौतरफा हमला कर दिया है। मंत्री, विधायकों ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। राजेश मूणत के X हैंडल पर पोस्ट के बाद अब मंत्री अरूण साव, सांसद संतोष पांडे, विजय बघेल और केदार कश्यप ने भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। बीजेपी की तरफ से X हैंडल पर कहा है कि सत्ता में किए कुकर्मों का फल जनता ने दिया,अब ‘सट्टा’ में किए कुकर्मों का फल क़ानून देगा। आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप मामले में 4 मार्च को ही भूपेश बघेल सहित 19 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में FIR आज सामने आया है।

इस मामले में मंत्री अरूण साव ने सोशल मीडिया में लिखा है कि,अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”!हर – हर महादेव!🚩

वहीं महादेव सट्टा मामले में बीजेपी ने पोस्ट किया है। भाजपा ने सोशल मीडिया X पर  लिखा है कि सत्ता में किए कुकर्मों का फल जनता ने दिया, अब ‘सट्टा’ में किए कुकर्मों का फल क़ानून देगा… #कांग्रेसी_सटोरिये

वहीं राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भी भूपेश बघेल को घेरा है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने संतोष पांडेय के खिलाफ भूपेश बघेल को ही उम्मीदवार बनाया है। संतोष पांडेय ने महादेव सट्टा मामले को लेकर पोस्ट कर लिखा है कि #हर_हर_महादेव🚩 हमारे महादेव बहुत ही भोले हैं। सबके राज उन्होंने खोले हैं। बुरे कर्मों का फल जरूर मिलता है! @BJP4India @BJP4CGState

वहीं मंत्री केदार कश्यप ने पोस्ट किया है कि महादेव सट्टा मामले को लेकर लिखा है कि आँख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले….FIR दर्ज, महादेव का प्रकोप, हर हर महादेव🚩

 

Back to top button