बिग ब्रेकिंग

स्कूली बच्चों का कमाल : इस जिले में 10वीं के 101 और 12वीं के 37 स्कूलों में सभी बच्चे हुए पास…10 वर्षों में सबसे शानदार रहा रिजल्ट


कांकेर 16 मई 2023 ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 101 विद्यालय तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 37 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है, वहीं कक्षा 10वीं में 91.47 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में 90.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। गौरतलब है कि जिले में विगत 10 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट रहा है। राज्य की प्रावीण्य सूची में जिले के 05 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। जिले में कक्षा 10वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विद्यालयों की संख्या 2020 में 38 था, जो 2023 में बढ़कर 101 हो गया है अर्थात 101 विद्यालयों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। कक्षा 12वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विद्यालयों की संख्या 2020 में 18 थी, जो 2023 में बढकर 37 हो गया है।


शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट देने वाले विद्यालयों की संख्या कक्षा 10वीं वर्ष 2020 में 90 था, जो इस वर्ष बढ़कर 189 विद्यालय हो चुका है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 2020 में यह संख्या 44 था, जो बढ़कर 2023 में 100 हो चुका है। इस प्रकार विगत 06 वर्षों के रिजल्ट का तुलना करने पर जिले ने इस वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर द्वारा ‘हमर लक्ष्य’ अभियान चलाया गया था, जिसका परिणाम है कि कक्षा 10वीं में इस वर्ष 4636 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि वर्ष 2023 में 2859 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। कक्षा 12वीं में वर्ष 2020 में 1132 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस वर्ष 2023 में बढ़कर 2870 हो गया है, अर्थात इस वर्ष 2870 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि सत्र 2021 में कोविड के कारण जनरल प्रमोशन दिया गया था तथा 2022 में परीक्षा केन्द्र परिवर्तन नहीं किया गया था अर्थात विद्यार्थियो ने जिस संस्था अध्ययन किया, वहीं परीक्षा दिलाया तथा परीक्षा केन्द्र प्रभारी भी उसी विद्यालय के प्राचार्य को रखा गया था।


जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतागढ़ विकासखंड में कक्षा 10वीं के 29 हाईस्कूल संचालित है, जिसमें से 16 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। अंतागढ़ के दूरस्थ विद्यालयों में से एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदानार में कक्षा 10वीं में 26 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 16 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसी विद्यालय से जेईई मेंस में 05 विद्यार्थी जेईई एडवांश परीक्षा हेतु चयनित हुए हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमसनार में कक्षा 10वीं में 35 विद्यार्थी अध्ययनरत थे, जिसमें से 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 05 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसेली में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत 21 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 04 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। अंतागढ़ विकासखण्ड में 16 हायर सेकंडरी विद्यालयों में से 07 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है।


भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत कक्षा 10वीं के 29 विद्यालय संचालित है, जिसमें से शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विद्यालयों की संख्या 08 है। इस विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनेचुर में 27 बच्चे अध्ययनरत थे, सभी 27 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार से भैंसाकन्हार, मुंगवाल, बांसला, तरांदुल, करमोती, साल्हे, परवी विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। कक्षा 12वीं में सेलेगांव एवं तरांदुल विद्यालय ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। विकासखंड भानुप्रतापपुर में 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट देने वाल हाईस्कूलों की संख्या 23 है तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की संख्या 12 है ।
विकासखंड चारामा अंतर्गत कक्षा 10वीं संचालित विद्यालयों की संख्या 34 है, जिसमें से 22 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं के 21 विद्यालय संचालित हैं, जिसमें से 07 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। विकासखंड चारामा में 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट देने वाले विद्यालयों की संख्या हाईस्कूल स्तर के 31 एवं हायर सेकंडरी स्कूल स्तर के 17 विद्यालय है।
जिले के दूरस्थ विकास खंडों में से एक कोयलीबेडा विकासखंड में कक्षा 10वीं स्तर के 45 विद्यालय संचालित है, जिसमें से 16 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिन स्कूलों के बच्चों का मोटिवेट किया था, उन विद्यालयों का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकसोड़ में 29 विद्यार्थी थे, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल चारगांव में 24 विद्यार्थी थे, जिसमें से 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 01 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुआ है। दूरस्थ विद्यालय हाईस्कूल उदनपुर, सुलंगी, मरोड़ा , बड़गांव, मेंडरा, कौड़ोसाल्हेभाट, बडे़झाडकटटा, पाडें़गा, कड़में, छोटेबेटिया इत्यादि विद्यालयों ने भी शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इसी प्रकार से दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत 10वीं कक्षा में लोहत्तर, जाडे़कुर्से, दमकसा, सुरूंगदोह ,सिहारी ,मंगहुर, कोंडे जैसे 17 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। कक्षा 12वीं में लोहत्तर, चिखली, आमाकड़ा, मेड़ो, दुर्गूकोंदल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस प्रकार हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के जिन विद्यालयों का दौरा कर छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया था। लगभग सभी विद्यालयों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके साथ-साथ अन्य विद्यालयां ने भी उत्तम रिजल्ट दिया है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रारंभ से ही शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है। उनके द्वारा शुरू से ही प्राचार्यों की बैठक, विषय विशेषज्ञों का प्रशिक्षण एवं नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

Back to top button