बिग ब्रेकिंग

संविदाकर्मियों की बड़ी बैठक : कई विभागों से नहीं मंगायी गयी संविदाकर्मियों की जानकारी … नियमितिकरण को लेकर आवाज हुई बुलंद….ये लिया गया फैसला

रायपुर। अलग-अलग विभागों में पदस्थ संविदाकर्मियों की रविवार को बड़ी बैठक हुई। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित हुई ये बैठक में रायपुरा में हुई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा उच्च कौशल के भिन्न-भिन्न योजनाओं में कार्यरत संविदा अधिकारियों/कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्यात्मक जानकारी समेत भर्ती प्रक्रिया के साथ सेटअप की जानकारी से अवगत कराया गया।

संकलित जानकारी के आधार पर ये भी संज्ञान में आया कि कई जिलों में संविदा कर्मचारियों की जानकारी विभागों द्वारा नहीं मंगाई गई है, इससे कर्मचारियों में नियमितीकरण को लेकर संशय की स्थिति बन रही है। महासंघ की ओर से जानकारी के संशय को लेकर मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से विभागवार/योजनावार प्राप्त आंकड़ों की जानकारी से जल्द अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित किया जाएगा, ताकि राज्य में कोई भी संविदा कर्मचारी नियमितीकरण से वंचित ना हो सके।

नवंबर महीने में नियमितीकरण को लेकर 40 से 50 हजार कर्मचारी भगवान राम के नैनिहाल माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी में 1008 दीप प्रज्वलित करेंगे। वेतनवृद्धि नहीं होने के कारण और संविदा कर्मचारियों की समस्याएं के समाधान नहीं होने के कारण दीपावली का पावन पर्व भी फीका रहा था। इसलिए वे सभी माता कौशल्या के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। सीएम भूपेश बघेल के जन घोषणा पत्र के अनुसार अब राज्य के संविदा कर्मचारी नियमित होंगे. जो कि छत्तीसगढ़ में नया आयाम होगा।

 बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी, उपाध्यक्ष संजय सोनी, प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर समेत हेमंत सिन्हा, अशोक कुर्रे- मनरेगा, सुरेश यादव, टीकम चंद कौशिक, पूरणदास, तारकेश्वर साहू, संजय काथले, परमेश्वर कौशिक, करण लवात्रे, संगीता नाग, अमित मीरी, देवानंद रात्रे, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. अब्बार आलम, शेख मुस्तिज्म, संतोष देवांगन, पतंजलि मिश्रा, गोपाल गिरी गोस्वामी, चंद्रभूषण पटेल, दिनेश सिंह, सुमित साहू, यशवंत साहू, यशवंत साहू (कोटा), डॉ. बृजलाल पटेल, शक्ति हरिकिशन घृतलहरे, अख्तर, अंशु साहू, टीना साव, ओमप्रकाश, पुरषोत्तम, रितेश गंजीर, के बी पाल, उमेश सेन, सालिकराम, विजय यादव, अशोक सिन्हा सहित बड़ी संख्या में संविदा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Back to top button