हेडलाइन

अमित शाह कल 2 बजे पहुंचेंगे रायपुर….ओपी चौधरी ने बताया MODI@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक में क्या है खास… उधर, CM भूपेश ने अमित शाह को तीजा पर हाउस किया इनवाइट

रायपुर 26 अगस्त 2022। गृहमंत्री अमित शाह कल एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे। अमित शाह के दौरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में अकटलों का दौर जारी है। बीजेपी में भी गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के मद्देनजर तैयारियां चल रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, फिर दोपहर 2.30 बजे सेक्टर 24 स्थित एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय मंत्री शाह राजधानी में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर शाम 7:20 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे।

अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन रायपुर में हो रहा है।वे MODI@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। यह पुस्तक विशेषज्ञों द्वारा लिखित तार्किक विश्लेषणात्मक आलेखों का संग्रह है।इसमें सदगुरु जग्गी वासुदेव जैसे संत, उदय कोटक जैसे बैंकर, अजित डोवाल जैसे रक्षा विशेषज्ञ,पी०वी० सिंधु जैसे खिलाड़ी के कुल 21 आलेख शामिल हैं।

27 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवा रायपुर में एनआईए के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन करने आ रहे हैं । नवीन भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशिष्ट आतिथ्य में होगा । उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा नवीन कार्यालय भवन का अवलोकन किया जाएगा । इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । तत्पश्चात गृह मंत्री अमित शाह का उद्बोधन होगा । कार्यक्रम में एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे ।

अमित शाह को भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में आमंत्रित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आगमन पर अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने हेतु आमंत्रित किया है । आपको बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री शाह को फोन कर अपने निवास कार्यालय में 27 अगस्त को पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री ने श्री शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है । छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है। यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है।आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं । छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास में 27 अगस्त शनिवार को पोला और हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा ।

Back to top button