बिग ब्रेकिंगशिक्षक/कर्मचारी

CG- वेतन बढ़ा: राज्य सरकार ने इस विभाग के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया, 5 प्रतिशत वेतन बढोत्तरी का आदेश जारी

रायपुर 19 दिसंबर 2023। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ गया है। राज्य सरकार ने संविदाकर्मियों के 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का आदेश जारी करिया है। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल पूर्ववर्ती सरकार ने ही वेतन वृद्धि का आदेश दिया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से आदेश जारी नहीं हो सका था।

अब नयी सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने NHM के संविदाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश दिया है। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में काम करने वाले संविदाकर्मियों को साल 2019 से प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से संविदा वेतन दिया जा रहा था। साल 2019 की तुलना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी 21.55 प्रतिशत वेतन वृद्धि का अभी लाभ ले रहे हैं। अब उन कर्मचारियों को 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 27 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

Back to top button