ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट ने सटोरियों की तोड़ी कमर….ताबड़तोड़ कार्रवाई में 72 घंटे के भीतर 78 सटोरियों पहुंचे सलाखों के पीछे…2 लाख से ज्यादा कैश, 7 लैपटॉप सहित समान जब्त

रायपुर 21 सितंबर 2022। राजधानी पुलिस की सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पिछले72 घंटे की कार्रवाई में क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के साथ मिलकर पुलिस ने 78 सटोरियों को सलाखों के पीछे भिजवाया है। आरोपियों के साथ अब तक 2 लाख 27 हजार रूपये कैश की बरामदगी हुई है। दरअसल राजधानी में बड़े पैमाने पर सट्टा के कारोबार की सूचना राजधानी पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने एडिश्नल एसपी और सीएसपी सहित थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश थे। SSP के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने राजधानी में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की । राजधानी पुलिस ने इस दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 सटोरियों को जेल भेजा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 15 सटोरियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से नगदी रकम 43,080/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

19 सितंबर को सट्टा के खिलाफ कार्रवाई.

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत कुछ स्थानो पर महादेवा आनलाईन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी आॅनलाईन बुक के माध्यम से वेबसाईट का तैयार कर आॅनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री उदयन बेहार एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की संयुक्त 03 विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान 01. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित इंद्रप्रस्थ वाॅटर पार्क के सामने 02. डी.डी.नगर सेक्टर 04 एवं 03. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित कर्मा चैक पाास स्थित एक मकान में जाकर टीम द्वारा एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान महादेव आनलाईन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी आॅनलाईन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार कर लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन में सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करते 23 सटोरियों सहित 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को रंगे हाथ पकड़ा गया।

20 सितंबर को सट्टा के खिलाफ कार्रवाई

20 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से नगदी रकम 30,780/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

21 सितंबर को सट्टा के खिलाफ कार्रवाई

21.09.22 को 03 दिवस में कुल 78 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,27,010/- रूपये, 07 नग लैपटाॅप, 39 नग मोबाईल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

Back to top button