जॉब/शिक्षा

नर्सेस Day पर जानिये छत्तीसगढ़ के प्रमुख नर्सिंग कॉलेजों के बारे में… : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग बना “नर्सिंग कोर्सेस” के लिए विश्वास का सबसे बड़ा नाम….इन कॉलेजों में थ्योरी के लिए बेहतर फेक्लटी मेंबर, तो अनुभव बढ़ाने कई बड़े संस्थानों में प्रैक्टिकल की सुविधा

रायपुर 12 मई 2022। नर्सिंग में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। मान्यता प्राप्त संस्थानों से तय अवधि की ट्रेनिंग और पढ़ाई पूरी कर आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। अब नर्सिंग पास अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर अच्छी सैलरी भी मिल रही है। इनसब के बीच अभ्यर्थियों को जरूरत है सिर्फ विश्ववस्त और मान्यता प्राप्त संस्थाऩों में दाखिला लें और जरूरी ट्रेनिंग और कोर्स को पूरा करें। आज नर्सेंस डे हैं। नर्स की नौकरी सेवा और समर्पण की हो ती है। इस जॉब आपको बीमार लोगों की मदद कर जो आत्मीय संतुष्टि मिलती है, वो वाकई में लाजवाब होता है। आप भी नर्स बनकर ना सिर्फ सेवा कर सकते हैं, बल्कि अच्छे संस्थानों में नौकरी पाकर मोटी सैलरी भी हासिल कर सकते हैं। आज नर्सेस डे पर हम आपको छततीसगढ़ के कुछ महत्वूर्ण नर्सिंग कालेजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

अपोलो कॉलेज आफ नर्सिंग

छ्त्तीसगढ़ में नर्सिंग प्रोग्राम के एक विश्वसनीय संस्था के रूप में अपोलो कॉलेज आफ नर्सिंग का नाम है। सत्र 2008 से अपोलो काॅलेज ऑफ नर्सिग की स्थापना की गई है जो कि इंडियन नर्सिग काऊंसिल नई दिल्ली, स्टेट नर्सिग काऊंसिल रायपुर तथा पं. दीनदयाल मेमोरियल आयुष हेल्थ एण्ड साइंस, रायपुर से संबद्ध है।

थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की भी बेहतर व्यवस्था

अपोलो महाविद्यालय में उपलब्ध बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट को 60 से बढ़ाकर 90 कर दिया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष में कुल 90 सीटों में विद्यार्थियों को प्रवेश की सुविधा प्राप्त होगी। कालेज में थ्योरी के साथ प्रैक्टिल की भी सुविधा है। नर्सिंग स्टूडेंट के लिए कालेज में प्रर्याप्त फैकल्टी तो है ही, प्रैक्टिकल की भी बेहतर व्यवस्था है। यहां छात्र एव छात्राओं के क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-09, भिलाई, मेन्टल हेल्थ ट्रेनिंग हेतु रीनपास राँची भेजा जाता है, महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे-छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, मेस ,क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु बस, काॅलेज परिसर के अंदर बैंक व एटीएम, पर्याप्त सुविधायुक्त लाईब्रेरी उपलब्ध है। कम्यूनिटी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगपुरा भेजा जाता है, विद्यार्थी यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धि अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवन्वित करते आ रहे है।

बेहतर फैकल्टी मेबर और एजुकेशन इनवारमेंट

अपोलो महाविद्यालय कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है, जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी,बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 2000 विस्तरयुक्त चिकित्सालय पं. जे.एल.एन. हॉस्पीटल सेक्टर-9 भिलाई (1000 बिस्तर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, उपस्वास्थ्य केंद्र नगपुरा इत्यादि है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा है। परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं सर्वसुविधायुक्त छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है।

के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग चिरिमिरी

के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुल 2.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, कैम्पस सलेक्शन, परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं छात्राओं हेतु छात्रावास और मेस सर्वसुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवा, एवं एस.ई.सी.एल. रिजनल हाॅस्पिटल गोदरीपारा इत्यादि जगह भेजा जाता है। इसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा समय/समय पर समस्त गतिविधीयाॅं करवाई जाती है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित अनुभवी स्टाफ की सुविधा है। कैम्पस सलेक्शन से यहां के विद्यार्थी भारत के कीर्तिमान चिकित्सालय, कलकत्ता, पंजाब, दिल्ली, रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी व अन्य स्थलों पर कार्यरत है।

Back to top button