Technology

एप्पल ने लांच की अपनी दमदार फिचर और धांसू लुक वाली स्मार्ट वॉच

टेक कंपनी Apple अपनी आगामी iPhone 16 सीरीज को लेकर सुर्खियों में है। अगली लाइनअप इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है। अब लॉन्च से पहले कंपनी के एक और प्रोडक्ट की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Apple Watch पर काम कर रही है

एप्पल ने लांच की अपनी दमदार फिचर और धांसू लुक वाली स्मार्ट वॉच

इसमें बदला हुआ डिज़ाइन और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, बैंड अटैचमेंट सिस्टम में कई नई चीजें भी जोड़ी जा सकती हैं। लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे इसकी झलक मिलती है।

Apple Watch की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, हालांकि रिपोर्ट्स में इससे जुड़ी खबरें सामने आने लगी हैं। कहा गया है कि कंपनी अपने पारंपरिक डिजाइन से हटकर वॉच एक्स के साथ कुछ नया कर सकती है।

कंपनी नई डिवाइस को ‘Apple Watch’ के नाम से लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा एक टिप्सटर द्वारा Watch X की कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं, जिससे पता चलता है कि Watch X का डिज़ाइन कैसा दिखेगा।

Read more : सीबीआई जांच के बाद अपराधी आएंगे सामने, बिरनपुर में तुष्टिकरण ने ली थी भुवनेश्वर साहू की जान, उप मुख्यमंत्री बोले, हिंदू समाज को डराया-धमकाया गया

रेंडरर्स इमेज से संकेत मिलता है कि वॉच 10 से 15% कम पतला होगा। उम्मीद है कि इसमें डिजिटल क्राउन बरकरार रहेगा और इसमें अतिरिक्त एक्शन बटन भी मिलेगा। इसमें सबसे बड़ा बदलाव बैंड सिस्टम को लेकर होगा, इसमें नया मैग्नेटिक बैंड सिस्टम दिया जाएगा, जो दिखने में पतला होगा।

कंपनी Apple Watch X में OLED पैनल डिस्प्ले दे सकती है, यह पहले से ज्यादा एफिशिएंट और ब्राइट होगा। वहीं, इसमें बैटरी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें लंबी बैकअप बैटरी दी जाएगी। एप्पल वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्लीप एनीमिया सिस्टम मिलेगा

एप्पल ने लांच की अपनी दमदार फिचर और धांसू लुक वाली स्मार्ट वॉच

ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये खबर रिपोर्ट्स के आधार पर बनाई गई है. Apple ने आधिकारिक तौर पर Apple Watch से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है

Back to top button