Technology

मार्केट में लॉन्च मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पहला Android फोन, जाने कीमत

टेक मार्केट में वैसे तो कई एक से एक फोन उपलब्ध है। लेकिन Infinix ने एक ऐसे स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं, जिससे सबके दिलों की धड़कनें बढ़ाने लगेगी।

मार्केट में लॉन्च मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पहला Android फोन, जाने कीमत

Read more: लोकसभा चुनाव: रायपुर-बिलासपुर और कोरबा सहित 7 सीटों पर आज से शुरू हुआ नॉमिनेशन, 19 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख

दरअसल, इनफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के दो फोन -Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। जिसमें आपको मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट का सिस्टम दिया जा रहा है। आइए, इसके बारे में जानें –

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज

– इस सीरीज में दो चिपसेट दिए गए है, जिसमें एक डेडिकेडेट चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट दिया गया है।

– इस सीरीज में आपको 100W का मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग मिलता है, जो डिवाइस को केवल 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

– Infinix ने अपने नए फोन में वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की भी सुविधा प्रदान की है।

– ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए इस फोन में AI चार्जिंग सपोर्ट साथ मिलता है।

क्या हैं इनकी कीमतें जानें ?

इस फोन की शुरुआती कीमत आपको 21,999 रुपये की मिलती है। लेकिन अर्ली बर्ड सेल लाइव के चलते आप इसे 19,999 रुपये की बिक्री में खरीद सकते हैं।

वहीं आपको Infinix Note 40 Pro + की कीमत 24,999 रुपये की मिलती है, जो इसके 12GB रैम की हैं।

Infinix Note 40 Pro + 5G के फीचर्स

– Infinix Note 40 Pro+ में आप 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में आता है।

-इन फोन में दो चिपसेट मिलते है, जिसमें MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट दिया है।

मार्केट में लॉन्च मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पहला Android फोन, जाने कीमत

Read more: OYO होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट….. 7 लड़कियां पकड़े..नाबालिग भी शामिल

– इस सीरीज में आपको OIS के साथ 108MP का कैमरा मिल रहा है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा मोड जोड़े गए है।

– पॉवर के लिए इसमें 45W चार्जिग सपोर्ट के साथ 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इन दोनों डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Back to top button