बिग ब्रेकिंग

सहायक शिक्षक CM मुलाकात ब्रेकिंग : चर्चा के दौरान वेतन विसंगति की मांगों को फेडरेशन ने रखा CM के सामने…. 21 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन लिया गया वापस… पढिये क्या हुई बात …

रायपुर 16 मार्च 2022। वेतन विसंगति को लेकर 21 मार्च को होने वाला सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अब से कुछ देर पहले फेडरेशन के प्रतिनिॆधिमंडल ने मुलाकात की है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है कि सहायक शिक्षक अपना 21 मार्च का प्रदर्शन नहीं करेंगे। इससे पहले सहायक शिक्षकों ने 21 मार्च को राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा धरनास्थल से वेतन विसंगति के मुद्दे पर सरकार को जगाने केलिए रैली निकालने का ऐलान कर चुके थे।

रविवा को राजधानी रायपुर में हुई बड़ी बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था कि बजट सत्र में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक रैली निकाली जायेगी, ताकि मुख्यमंत्री जब अपने विभागों की बजट चर्चा करेंगे, तो उस दौरान वेतन विसंगति के मुद्दे पर ऐलान करेंगे। हालांकि आज हुई मुलाकात के बाद सहायक शिक्षकों ने अपने उस प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने का निर्णय लिया है।

इस मामले में फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि ….

आज मुलाकात हुई है, हमलोगों ने पहले तो मुख्यमंत्री का OPS के लिए आभार जताया और फिर वेतन विसंगति दूर करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए बताया कि पहले प्रमोशन हो जाने दीजिये, फिर बाकी बचे शिक्षकों के बारे में भी करेंगे। मैंने अधिकारियों को पहले ही इस बारे में निर्देश दे दिया है

 

Back to top button