सहायक शिक्षक सस्पेंड: संकुल समन्वयक की जांच रिपोर्ट पर हुआ एक्शन, DEO ने किया सस्पेंड, BEO कार्यालय अटैच
बिलासपुर 30 जनवरी 2023। शराब के नशे में स्कूल आने और पढ़ाई कराने के बजाय स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर डीईओ ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक का नाम रमेश कुमार विश्वकर्मा बताया जा रहा है। सहायक शिक्षक रमेश विश्वकर्मा तखतपुर के प्राथमिक शाला समडील में पदस्थ थे।
दरअसल समडील के ग्रामीणों ने रमेश विश्वकर्मा के मामले में डीईओ को शिकायत की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि रमेश विश्वकर्मा स्कूल शराब के नशे में आते हैं। वह ना तो बच्चों को पढ़ाते हैं और ना ही दूसरे शिक्षकों को पढ़ाने देते हैं। इस मामले में शिकायत पत्र के आधार पर डीईओ ने संकुल समन्वयक को जांच का निर्देश दिया था।
संकुल समन्वयक ने ग्रामीणों, सरपंच और स्कूल के प्रधान पाठक से बात कर जांच रिपोर्ट डीईओ को प्रस्तुत की थी, जिसके बाद डीईओ ने सहायक शिक्षक रमेश विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में रमेश विश्वकर्मा को बीईओ कार्यालय तखतपुर में पदस्थ किया गया है।