शिक्षक/कर्मचारी

सीनियरिटी लिस्ट में गड़बड़ी पर लामबंद हुए सहायक शिक्षक…. अधिकारियों से मिलकर गलतियों को सुधरवाने का फैसला….काउंसिलिंग से पोस्टिंग की मांग

बलौदाबाजार 1 फरवरी 2022। सीनियरिटी लिस्ट में लगातार हो रही गड़बड़ी अब सहायक शिक्षक लामबंद हो रहे हैं। बलौदाबाजार के सभी सहायक शिक्षकों ने सीनियरिटी लिस्ट में गड़बड़ी पर ऐतराज जताते हुए अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है। बलौदाबाजार-भाठापारा एवं सभी 6 ब्लाक कार्यकारणी के पदाधिकारियों की आनलाइन बैठक का आयोजित की गयी, जिसमें जिले में पदोन्नति के लिए जारी वरिष्ठता सूची में त्रुटी को सुधार एवं उसके संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी पदोन्नति प्रक्रिया में खुली काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाया जाये इसको लेकर विचार विमर्श किया गया।

चर्चा में समस्त जिला कार्यकारणी एवं ब्लाक पदाधिकारियों से राय मशविरा लिया गया एवं वरिष्ठता सूची एवं जिले में पदोन्नति प्रक्रिया की समीक्षा किया गया। जिसमें वरिष्ठता सूची में भारी त्रुटि होने को लेकर सभी ने नाराजगी जाहिर किया एवं उसको सुधार हेतु जिला कार्यालय में संगठन द्वारा चर्चा करने हेतु सहमति बनी। साथ ही पदोन्नति के लिए अच्छे स्थान प्राप्त करने के लिए पैसे के किसी भी प्रकार की लेन देन न हो और पदांकन खुली काउंसलिंग के माध्यम से आयोजित किया जाये इसके लिए संगठन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चर्चा कर ज्ञापन देने की चर्चा की गई। जिससे वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों को उचित स्थान में पदान्नकन किया जा सके एवं पदांकन के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोका जा सके। बलौदाबाजार भाटापारा जिला के कार्यकारणी विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यकारणी, ब्लाक कार्यकारणी एवं उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन के पलारी ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन को जिला कार्यकारी अध्यक्ष का अतिरिक्त जिम्मेदारी देने का निर्णय फेडरेशन के प्रान्ताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अनुसंशा पर जिला अध्यक्ष संजय यादव एवं जिला सचिव संत कुमार साहू जी द्वारा सभी से चर्चा कर लिया गया।

इस अवसर पर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष संजय यादव, जिला सचिव संत कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पिंकी विकास चंद्राकर , जिला उपाध्यक्ष मनीष डडसेना, टेकराम वर्मा, जिला महासचिव महेत्तर देवांगन, जिला प्रवक्ता ललित देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी साहेब लाल पटेल एवं यशवंत दुबे, सोसल मीडिया प्रभारी श्रवण साहू, ब्लाक अध्यक्ष सिमगा कोमल साहू, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सिमगा नीलम वर्मा, ललित देवांगन द्वारका फेकर भाठापारा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ध्रुव, भाटापारा ब्लॉक सचिव जितेंद्र पदमवार , आलोक त्रिवेदी भाटापारा, बलौदाबाजार ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू, कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष मुरीत श्रीवास, बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पदुम जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Back to top button