लाइफस्टाइल/फैशन

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs,देखे कलेक्शन देखते ही हो जाओगे फ़िदा

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs,देखे कलेक्शन देखते ही हो जाओगे फ़िदा मध्य प्रदेश के धार जिले के एक छोटे से गांव ‘बाघ’ में इसे ठप्पा छपाई के नाम से पुकारा जाता है। यह स्‍थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साड़ियों में की जानें वाली पारंपरिक बाघा ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए पहचाना जाता है,आइये आज हम आपको इससे निर्मित साड़ियों के बारे में कुछ बाते बताते है तो बने रहिये अंत तक-

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs,देखे कलेक्शन देखते ही हो जाओगे फ़िदा

Read Also: अंगूर की तीन सॉलिड किस्मो की बुआई से छापे करोड़ो,देखे पूरी प्रोसेस

बाघ साड़ी के बारे में जाने

बाघ गांव का नाम वहां बहने वाली नदी बाघ के ऊपर रखा गया है और इसी नाम पर यहां वर्षो से चली आ रही कपड़ों पर ठप्पा छपाई की परंपरा का नाम भी रख दिया गया है। आज बाघ प्रिंट वाली साड़ियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गर्मियों के आते ही बाघ प्रिंट वाली कॉटन साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है। बाघा प्रिंट में नेचुरल कलर्स का ही इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर आपको लाल और काले रंग में अलग-अलग ब्लॉक प्रिंट मिल जाएंगे। वैसे तो सफेद रंग के कपड़े पर ही इन प्रिंट्स को ज्यादा देखा गया है। वहीं आपको लाल, काली और मिट्टी के रंग में भी साड़ियों में प्रिंट देखने को मिल जाएंगे।

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs,देखे कलेक्शन देखते ही हो जाओगे फ़िदा

देखे खास प्रिंट से बनी होती है-

बताया जाता है कि वर्ष 1962 में पाकिस्तान के लरकाना से कुछ लोग राजस्थान के मारवाड़ और वहां से मानवर आकर बस गए। बाग प्रिंट राजस्थान के अजरक ब्लॉक प्रिंट से काफी हद तक मिलता है। अजरक ब्लॉक प्रिंटिंग काफी घनी होती है और बाग प्रिंट बोल्‍ड होती है। दोनों ही तरह की प्रिंटिंग में गहरे रंगों का प्रयोग किया जाता है।

गर्मियों के लिए बेस्ट है Bagh Print Saree Designs,देखे कलेक्शन देखते ही हो जाओगे फ़िदा

बाघ साड़ियों की कीमत

आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में बाग प्रिंट वाली साड़ियां मिल जाएंगी। यदि आप बाग प्रिंट वाले सलवार सूट खरीदना चाहती हैं तो यह आपको 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे। इसमें आपको को-ऑर्ड सेट भी मिल जाएंगे जो 2000 रुपये के अंदर-अंदर आपको बहुत ही अच्छे डिजाइंस और पैटर्न में मिल जाएंगे।

Back to top button