लाइफस्टाइल/फैशन

इस अप्रैल घूमने का प्लान बनाए इन ठंडी जगहों पर, गर्मी से मिलेगी राहत

अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. यही वह समय होता है जब गर्मी भी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। ऐसा माना जाता है। कि अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना इसके लिए सबसे परफेक्ट है। अप्रैल के महीने में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. ऐसे में यह महीना यात्रा के लिए सबसे अच्छा है।

भारत के कई हिस्से इस महीने में बहुत गर्म हो जाते हैं, लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं जहां इस महीने में भी न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड। ऐसे में अगर आप अप्रैल महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं। आप चाहें तो इन जगहों पर सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं।

इस अप्रैल घूमने का प्लान बनाए इन ठंडी जगहों पर, गर्मी से मिलेगी राहत

Read more: CG : नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिर के शक में की हत्या, चुनाव से ठीक पहले दहशत फैलाने में जुटे माओवादी

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी इतनी खूबसूरत जगह है कि अगर आप यहां जाएंगे तो कुछ दिनों तक वापस आने का मन नहीं करेगा। अप्रैल में डलहौजी में तापमान 14.0°C से 3.5°C के बीच रहता है। इस हिसाब से आपको वहां ठंडक का एहसास होगा.

अल्मोडा

उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में मौसम हमेशा काफी सुहावना रहता है। अगर आप कुछ दिन शांति से बिताना चाहते हैं तो आप अल्मोडा जाकर अपने दोस्तों या परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। ये जगह वाकई बहुत खूबसूरत है.

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी जाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अप्रैल में मसूरी में तापमान 14°C से 29°C के बीच रहता है। यहां घूमने लायक कई जगहें हैं। ऐसे में आप यहां कुछ दिन आराम से बिता सकते हैं।

ऊटी

तमिलनाडु के इस पहाड़ी शहर में अप्रैल में तापमान 22 डिग्री से अधिकतम 27 डिग्री तक रहता है। ऐसे में आप यहां बिना सर्दी या गर्मी से परेशान हुए आराम से घूम सकते हैं। यहां के नजारे बिल्कुल प्राकृतिक हैं।

चेरापूंजी

मेघालय में स्थित चेरापूंजी एक बेहद खूबसूरत जगह है। अप्रैल में चेरापूंजी का तापमान 13°C से 23°C के बीच रहता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं। ऐसे में आप अप्रैल के महीने में भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

इस अप्रैल घूमने का प्लान बनाए इन ठंडी जगहों पर, गर्मी से मिलेगी राहत

Read more: CG ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर के कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, SSP ने 2 कांस्टेबल को किया सस्पेंड

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक हैं। अप्रैल के महीने में गंगटोक का तापमान 16.6°C से 21.1°C तक रहता है। ऐसे में आप चाहें तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

Back to top button