बिग ब्रेकिंग

BEO पर गिरी गाज: शासन के आदेश को ठेंगा दिखाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पड़ा महंगा….DPI में सख्त तेवर के बाद DEO ने लिया एक्शन

 

रायपुर 30 सितम्बर 2021। हमेशा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहने वाला बिल्हा BEO दफ्तर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार विवाद विभाग के आदेश की अनदेखी का है, जिसकी सज़ा के तौर पर बिल्हा BEO का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

दरअसल राज्य सरकार विकासखण्ड स्तर पर वेतन-भत्ता और अन्य खर्चों के लिए जो राशि उपलब्ध कराती है, उसके आय-व्यय पत्रक का पुनर्मिलान कर हर 3 महीने में BCO को भेजा जाना होता है, लेकिन बिल्हा BEO ने शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए आय-व्यय पत्रक का ब्यौरा नहीं भेजा।

अप्रैल से जुलाई 2021 तक का ब्यौरा शासन स्तर पर तय समय पर नहीं भेजे जाने को DPI ने बेहद गंभीरता से लिया, जिसके बाद DEO ने BEO के वेतन रोकने का आदेश दिया।

Back to top button