हेडलाइन

मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा….राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा अपना इस्तीफा… अब लालू की पार्टी के साथ मिलकर बनायेंगे सरकार

पटना। बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अब से कुछ देर पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने इस्तीफा का पत्र राज्यपाल को सौप दिया है। साथ ही नीतीश ने नयी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

अब एनडीए की बजाए महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कुछ महीनों पहले तक जो तेल-पानी की तरह धुर राजनीतिक विरोधी थे, कुछ हफ्ते पहले उनके तेवर नरम दिखे और अब तो घी-खिचड़ी जैसे हो गए हैं. इस बार भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे लेकिन उनका गठबंधन राजद के साथ होगा लेकिन सरकार की टोपी बदलने से पहले नीतीश कुमार को इस्तीफा देना होगा. 

पहली सरकार गिरेगी तभी दूसरी बनेगी

लोकसभा के पूर्व महासचिव और संसदीय परंपरा के विशेषज्ञ जीसी मलहोत्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री भले वही हों लेकिन मुख्यमंत्री बनाने वाली जमात बदल रही है, लिहाजा पहली सरकार गिरेगी फिर दूसरी सरकार बनेगी यानी नीतीश कुमार एक बार इस्तीफा देंगे फिर नए समर्थकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल से अगली सरकार बनाने का दावा करेंगे.

Back to top button