बिग ब्रेकिंग

13 राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को होगा चुनाव…. चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा की….जानिये किस राज्य से कितने सांसद…

नयी दिल्ली 7 मार्च 2022। राज्यसभा सांसद के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने 13 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन 13 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें सबसे ज्यादा पंजाब से 5 सांसद चुने जायेंगे। वहीं  3 केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे. इसके अलावा हिमाचल (Himachal), त्रिपुरा (Tripura) और नगालैंड (Nagaland) से एक-एक सांसद का चुनाव होगा।

2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा का विघटन नहीं होता. लेकिन इसके एक तिहाई सदस्य हर दूसरे साल सेवानिवृ्त्त होते हैं. इसके अलावा इस्तीफे, निधन या अन्य किसी कारण से जो राज्यसभा सीट खाली होती है, उसके लिए उपचुनाव होता है.

Back to top button