हेडलाइन

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी गरीबों का सर्वे… 1 अप्रैल से 30 जून तक होगा सर्वे… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में किया ऐलान..बोले- गरीबों को दिलायेंगे पक्का मकान

रायपुर 4 मार्च 2023। “केंद्र गरीबों का सर्वे नहीं करेगी तो हम कराएंगे, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी गरीबों का सर्वे” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता जताते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने भाजपा के मोर आवास, मोर अधिकार को लेकर चल रहे आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि …

केंद्र गरीबों का सर्वे नहीं करेगी तो हम कराएंगे, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी गरीबों का सर्वे, 1 अप्रैल से 30 जून तक होगा सर्वे, सर्वे के बाद गरीबों को दिलाएंगे आवास, हम BJP की तरह घड़ियाली आंसू नहीं बहाते

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कहे तमाम आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से विधेयक राजभवन में लंबित है। हमे उम्मीद है नए राज्यपाल इसका निराकरण करेंगे। पूरा प्रदेश जान रहा है राजभवन का किस तरह से दुरुपयोग किया गया।

मुख्यमंत्री के इन बातों पर बृजमोहन अग्रवाल ने आसंदी से कहा राजभवन को यहां चर्चा का विषय ना बनाएं। वहीं अजय चंद्राकर ने कहा राजभवन का क्या दुरुपयोग हुआ स्पष्ट होना चाहिये। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आरक्षण संशोधन बिल पारित विधानसभा से हुआ है और सवाल पूछा जाए राज्य सरकार से, तो ये राजभवन को अधिकार नहीं है।

राजभवन के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस शुरू हो गयी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा राज्यपाल से ये नहीं पूछा जा सकता कि विधेयक पर हस्ताक्षर वो कब करेगी। ये उनका विशेषाधिकार होता है वो अनिश्चितकाल तक बिल रोक के रख सकती है। मुख्यमंत्री राज्यपाल के अधिकारों पर बात कर रहे हैं। अगर वे यही करेंगे तो हम बहिर्गमन करेंगे। उसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए बहिर्गमन किया।

मुख्यमंत्री ने ये देखकर कहा कि बीजेपी के नेता सच नही सुन सकते, सच का सामना नही कर सकते।

Back to top button