बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

बड़ी खबर : सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों का राज्य सरकार करायेगी सत्यापन, 24 जुलाई से शुरू होगा वैरिफिकेशन का काम

रायपुर 22 जुलाई 2023। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का राज्य सरकार अब सत्यापन करायेगी। पंचायत विभाग की तरफ से इस संदर्भ में सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया गया है। इसे लेकर राज्य सरकार न 14 बिंदुओं पर आदेश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक 24 जुलाई से सत्यापन का काम किया जाना है।

सत्यापन के लिए राज्य सरकार ने एक अप्लीकेशन तैयार किया है, जिसमें सर्वेक्षण के दौरान दी गयी जानकारी को वैरिफाई किया जायेगा। जानकारियों का वैरिफिकेशन आफ लाइन भी किया जा सकता है। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि कहीं अगर नेट की दिक्तत है तो आफलाइन भी वैरिफिकेशन कराया जा सकता है। 22 और 23 जुलाई को जनपद स्तर पर ट्रेनिंग दिया जायेगा और 24 से वैरिफिकेशन शुरू कर दियाजायेगा।

Back to top button