बिग ब्रेकिंग

सड़क पर स्टंटबाजी करनी बाइकर्स को पड़ी मंहगी ….. SP के पास पहुंचे VIDEO पर हुआ एक्शन, लगा 20 हजार का जुर्माना… CCTV के आधार पर …

रायपुर 6 दिसंबर 2021।राजधानी के स्टंटबाज बाइकर्स पर पुलिस का शिकंजा कसा है। वायरल VIDEO पर एक्शन लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 20 हजार का जुर्माना ठोंका है। नया रायपुर में चार बाइकर्स का बीच सड़क पर स्टंट करते VIDEO ट्रैफिक पुलिस को मिला था। इस वीडियो के बाद SP प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल ट्रैफिक पुलिस को इस मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर ASP ट्रैफिक एमआर मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने VIDEO के आधार बाइकर्स की तलाश शुरू की। नया रायपुर में अलग-अलग सिग्नल पर लगे CCTV वीडियो के आधार पर जल्द ही बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस उन स्टंटबाजों तक पहुंच गयी और फिर चार लड़कों को पुलिस पकड़कर थाने लायी।

जिन लड़कों को पकड़ा गया, उनमें हसीन अब्बास 20 वर्ष, समीर आलम उम्र 23 वर्ष, कोरस सिन्हा उम्र 18 वर्ष और मुकेश चंद्राकर उम्र 19 वर्ष शामिल हैं। दरअसल  नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट करने व तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रहा था जिस पर पुलिस द्वारा अनेक बार अभियान चलाया गया किंतु हर बार बच कर निकल जाते थे। रविवार दिनांक 5 दिसंबर को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बाइकर्स गैंग नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर चलते दिख रहे हैं जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर  प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आया।

जिसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतीश ठाकुर को इनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नया रायपुर में लगे आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर उनका पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ कर थाने लाया गया जहां मोटर यान अधिनियम के तहत नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक झुंड बनाकर तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्टंट करने के परिणाम स्वरूप 20000 रुपए के चालान जमा कराया गया है।

Back to top button