पॉलिटिकल

बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म, अब तक पार्टी को 1.35 लाख मिले सुझाव, समिति ने 65 विधानसभाओं का कर लिया है दौरा

रायपुर 16 सितंबर 2023। भाजपा घोषणा पत्र की बैठक खत्म हो गयी। बीजेपी पार्टी मुख्यालय में हुई घोषणा पत्र समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल ने कहा कि ये बीजेपी घोषणा पत्र समिति की 5वी बैठक थी। अब तक 1 लाख 35 हजार लोगों के सुझाव मिले हैं। व्हाट्सएप, ईमेल और अन्य माध्यमों से सुझाव मिल रहे हैं।

विजय बघेल ने कहा कि समिति ने सभी सुझावों पर विस्तार से विचार विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि किसान, युवा और कर्मचारी वर्ग के लिए सबसे ज्यादा सुझाव आये हैं। अब तक समिति के सदस्यों ने 65 विधानसभाओं का दौरा किया है। जिसमें अलग-अलग वर्गों से बातचीत कर रायशुमारी की जा रही है।

माना जा रहा है कि इस बार महिलाओं औरर किसानों पर फोकस होकर बीजेपी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। खुद समिति के अध्यक्ष विधानसभा में जाकर लोगों की राय ले रहे हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र में उन वर्गों पर ज्यादा फोकस किया गया है, जो मौजूदा सरकार से असंतुष्ट है। खासकर कर्मचारी वर्ग को लेकर भी बीजेपी अपने घोषणा पत्र में अहम जगह देने की तैयारी कर रही है।

Back to top button