बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : कैबिनेट की बैठक शुरू….कर्मचारियों, स्कूलों, मिलर्स पर हो सकता है फैसला….पेट्रोल-डीजल से वैट भी घटेगा

रायपुर 22 नवंबर 2021। भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। सीएम हाउस में चल रहे इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से लेकर पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने और अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इस बैठक पर कर्मचारी वर्ग के लोगों की खासी नजर है, लिहाजा महंगाई भत्ता, नियुक्ति सहित कई प्रस्तावों पर होने वाले फैसलों पर भी नजर होगी।

 

पेट्रोल-डीजल की कीमत पर वैट करीब 5 से 6 रूपये कम हो सकता है। वहीं बैठक में स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने और अन्य गतिविधियों को संचालित किये जाने का भी आज निर्णय लिया जायेगा। वहीं 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी और अगले महीने होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी पर भी आज की बैटक में फैसला होगा।

वहीं धान मिलर्स को लेकर भी आज की बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है। केंद्र सरकार के उसना धान नहीं लेने के फैसले के बाद मिलर्स के संकट को ध्यान में रखकर लेकर भी आज की बैठक में कोई निर्णय सरकार ले सकती है। वहीं बस और ट्रांसपोर्ट्स की कुछ मांगों पर विचार किया जा सकता है।

Back to top button