हेडलाइन

ब्रेकिंग : डिप्टी सीएम गिरफ्तार… सीबीआई ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार ..

नयी दिल्ली 26 फरवरी 2023। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले CBI ने इस मामले में एक ब्यूरोक्रैट के बयान दर्ज किए थे. जांच एजेंसी का दावा है कि उसने बताया कि उन्होंने (मनीष सिसोदिया) आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कुछ निर्देश दिए थे.इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए. वह सुबह 11.10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. जांच में शामिल होने से पहले, वह पूजा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए.


सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया गया था। हालांकि बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए सिसोदिया ने इसे टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा था। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में सिसोदिया का जिक्र किया है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दाखिल किया था। सिसोदिया से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ उनके कथित संबंधों तथा गवाहों के बयानों में किये गये दावों के बारे में पूछताछ होनी है।

Back to top button