बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : शिंदे सरकार ने बहुमत किया साबित….पक्ष में पड़े कुल 164 वोट….उद्धव को वोटिंग के पहले लगा बड़ा झटका

मुंबई 4 जुलाई 2022। एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एकनाथ शिंदे के पक्ष में कुल 164 विधायकों ने वोट दिया।  विपक्ष में 99 वोट पड़े हैं।बहुजन विकास अघाड़ी ने भी शिंदे को वोट दिया है। एमवीए की सहयोगी दल बहुजन विकास अघाड़ी है। 5 विधायक तय समय पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से उन्हें सदन में इंट्री नहीं मिल सकी।पहले सत्ता पक्ष को सपोर्ट करने वाले विधायकों की काउंटिंग हुई, उसके बाद विपक्ष के विधायकों की काउंटिंग हुई। जिस वक्त वोटिंग हो रही थी, उस दौरान विपक्ष ईडी-ईडी के नारे लगा रहा था।

फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट की मुश्किलें बढ़ गई थी. शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई थी. अब उद्धव गुट के 16 विधायक जिनमें उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं, उनपर शिंदे सरकार के समर्थन में वोट डालने का प्रेशर था. अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनपर एक्शन लिया जा सकता था।

Back to top button