ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

ब्रेकिंग: UPSC मेंस का Result हुआ जारी, इस तरह से देखें अपना परिणाम

नयी दिल्ली 8 दिसंबर 2023। UPSC सिविल सर्विस एग्जाम की मेंस का रिजल्ट (UPSC Mains Result 2023) जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार मेन परीक्षा में शामिल थे वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर लें। आयोग ने वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट अपलोड कर दी है।

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य 2023 परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी तक आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम की तिथि और समय की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किये हैं। वे पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।

जिन उम्मीदवारों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाएंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से डिटेल्ट एप्लीकेशन फॉर्म -II (DAF-II) भरना होगा. यह फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. डीएएफ फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा. डीएएफ- II या इसके समर्थन में दस्तावेज़ जमा करने में निर्धारित तिथि से अधिक देरी होने पर सीएसई 2023 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएसी की इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सिविल सेवा में भर्ती होती है।

Back to top button