स्पोर्ट्सहेडलाइन

बाय-बाय पाकिस्तान जिंदाभाग…श्रीलंका की हार के बाद वीरेंद्र ,सहवाग ने लिए जमकर मजे..

10 नवंबर 2023||भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान लगभग बाहर हो चुका है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी था कि श्रीलंका टूर्नामेंट के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दें. हालांकि, यह हुआ नहीं और न्यूजीलैंड ने श्रीलंक को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लगी है. पाकिस्तान को उसका आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान अगर उस मुकाबले में सिर्फ जीतती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि न्यूजीलैंड का रन रेट उससे बेहतर है. पाकिस्तान अगर अपना आखिरी मुकाबला जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड ने लीग स्टेज के अपने सभी मैच खेल लिए हैं और उसने 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट का अंत किया है|

पाकिस्तानी टीम अभी तक आधिकारिक रूप से तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, लेकिन क्रिकेट की समझ रखने वाले जानते हैं कि उनका अगला मैच केवल औपचारिकता ही रह गया है, इसका बहुत ज्यादा महत्व नहीं है। वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के लिए अब तक तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और एक टीम की जगह खाली है। इस वक्त नंबर चार पर न्यूजीलैंड है और नंबर पांच पर पाकिस्तान, लेकिन नहीं लगता कि पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले के लिए जब 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो इतनी बड़ी जीत दर्ज कर लेगी कि उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाए।

अभी की बात करें तो न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है और पाकिस्तान का +0.036 है। यानी पाकिस्तान को ऐसा कुछ करना होगा, जो क्रिकेट की दुनिया में आज तक हुआ ही नहीं है। इस बीच भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि Pakistan Zindabhaag! Have a safe flight back home. यानी वे कहना चाह रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम जल्द ही अपने देश रवाना हो जाएगी। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई। इसके बाद भी वीरेंद्र सहवाग यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और पोस्ट पर पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीरेंद्र सहवाग ने लिया निशाने पर
वीरेंद्र सहवाग ने अपने अगले पोस्ट पर लिखा है कि Pakistan ki khaas baat hai ki jis team ko Pakistan support karti hai, woh team Pakistan ki tarah khelne lagti hai.Sorry Sri Lanka. दरअसल वैसे तो आप इस बात को समझ ही गए होंगे। लेकिन आपको बता देते हैं। दरअसल आईसीसी विश्व कप 2023 में गुरुवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक ​बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मैच पर पाकिस्तान की खास तौर पर नजर थी।

अगर श्रीलंका इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी हद तक आसान हो जाती और उसे केवल मैच जीतना भर रह जाता। श्रीलंका के अलावा पूरी पाकिस्तानी आवाम भी ये उम्मीद कर रही थी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 171 रन पर ही आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने महज 23.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य हो हासिल कर करीब करीब अपनी सेमीफाइनल की ​बर्थ को पक्का कर लिया है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान 11 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के बाद ही किया जाएगा।

Back to top button