पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंगहेडलाइन

मंत्रिमंडल ब्रेकिंग : कैबिनेट में नंबर टू की पोजिशन होगी विजय शर्मा की, ओपी चौधरी को वित्त सौंप CM ने चौकाया, देखिये मंत्रिमंडल में इस बार क्या-क्या हुआ पहली बार

रायपुर 29 दिसंबर 2023। विष्णुदेव साय की टीम और टीम को मिली जिम्मेदारी से ये तो साफ है कि मोदी-शाह की जोड़ी छत्तीसगढ़ में अब सेकंड लेयर की टीम तैयार कर रही है। अब तक मंत्रियों की जिम्मेदारी के बंटवारे में अनुभव काफी मायने रखता था, लेकिन इस बार विष्णुदेव साय की टीम ने इसकी परिभाषा बदल दी है। टीम में युवा और बिल्कुल फ्रेश चेहरे हैं। बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और दयालदास के अलावे रामविचार नेताम ही ऐसे मंत्री है, जो पहले भी विभाग को संभाल चुके हैं।

जबकि, मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम और 5 मंत्री तो बिल्कुल ही नये है। कमाल की बात ये है कि इसमें से दोनों डिप्टी सीएम से लेकर तीन मंत्री तो पहली बार चुनाव जीते हैं। जाहिर है टीम का चयन और टीम को जिम्मेदारी भी काफी सोच समझकर दिया गया है। अमूमन उम्मीद थी कि कैबिनेट में नंबर टू अरूण साव होंगे, लेकिन विजय शर्मा को गृहमंत्रालय देकर ये स्पष्ट हो गया है कि मंत्रिमंडल में नंबर टू का ओहदा यंग और जोशिले मंत्री विजय शर्मा के पास होगा। विजय शर्मा को गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीणी विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार व विज्ञान प्रोद्योगिकी दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन रखा है। जो सामान्यत: मुख्यमंत्री के पास होता है। वहीं वित्त का जिम्मा ओपी चौधरी को देकर लोगों को काफी चौकाया है। उप मुख्यमंत्री अरूण साव के पास लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग जैसे बड़े विभाग हैं।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को कद के अनुरूप विभाग नहीं मिला है, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग की जिम्मेदारी देकर पार्टी ने स्पष्ट संकेत दे दिये हैं। वहीं राम विचार नेताम की स्थिति भी मंत्रिमंडल के नजरिये से ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही है। उनके पास आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग है। हालांकि कृषि विभाग उन्हें ठीक ठाक दिया गया है।

मंत्री दयाल दास बघेल के पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग विभाग है। मंत्री केदार कश्यप को वन विभाग का बड़ा जिम्मा मिला है, वहीं  जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग की भी जिम्मेदारी है। लखनलाल देवांगन को कोरबा में अनुभव का लाभ देते हुए वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। ।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नये स्वास्थ्यमंत्री होंगे, चिकित्सा शिक्षा के अलावे अन्य विभाग उन्हें छोटे छोटे ही दिये गये हैं। उन्हें चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग दिया गया है।

मंत्री ओपी चौधरी के पास वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जैसे मजबूत विभाग होंगे। लिहाजा पावरफुल प्रोटफोलियो के लिहाज से ओपी चौधरी का मंत्रिमंडल में कद तीसरे नंबर का होगा। अमूमन वित्त हमेशा मुख्यमंत्री के पास होता है, लेकिन ओपी के ब्यूरोक्रेसी के अनुभव को देखते हुए वित्त की अहम जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं आवास एवं पर्यावरण भी काफी बड़ा विभाग है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को उम्मीद के अनुरूप महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग दिया गया है। वहीं मंत्री टंक राम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण के अलावे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।

Back to top button