हेडलाइन

BEO सस्पेंड ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन… वित्तीय गड़बड़ी मामले में BEO सस्पेंड, JD कार्यालय किया गया अटैच… आदेश…

रायपुर 6 सितंबर 2022। वित्तीय अनियमितता के मामले में स्कूल शिक्षा विभा ने बड़ा एक्शन लिया है। गरियाबंद जिला के के देवभोग विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। बीईओ पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच विभाग ने करायी थी। विभागीय जांच में बीईओ पर लगे सभी आरोप सही पाये गये।

दरअसल राज्य सरकार ने 5, 6. 2012 से सभी सरकारी कार्यालयों में ई पेमेंट प्रणाली शुरू की है। जिसके मुताबिक सभी डीडीओ के पदनाम पर बैंक खाता होना जरूरी है, लेकिन देवभोग में बीईओ के नाम से बैंक खाता संचालित है। लिहाजा कुल 60 कर्मचारियों से वसूल की गयी राशि सीधे राज्य की लोक निधि में सीधे भुगतान नहीं करतेहुए बसूली से प्राप्त राशि 6582534/- और उससे मिली ब्याज की राशि 1433543 रूपये को अपने स्तर से बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति लिये बगैर ही खर्च कर दिया गया।

हैरानी की बात ये है कि ब्याज राशि को खर्च किस मद में और कहां कहां किया गया, इसकी की भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अभी भी कुल राशि में 532258/- की वसूली बाकी है। वसूली का तरीका भी बीईओ ने जो अपनाया है, वो नियमानुसार नहीं है। इसके अलावे जनपद पंचायत देवभोग को अंतरित राशि को ले कर भी गड़बड़ियां सामने आयीहै।

इस मामले में बीईओ के खिलाफ शिकायत पर विभागीय जांच हुई थी. विभाग जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद देवभोग के विकासखंड शिक्षा अंधिकारी प्रदीप कुमार को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। प्रदीप कुमार को शर्मा को जेडी कार्यालय रायपुर में अटैच किया गया है।

Back to top button