पॉलिटिकलहेडलाइन

VIDEO : राजस्व मंत्री के बिगड़े बोल- सार्वजनिक मंच से कहा…..”कोई भी व्यक्ति बोले तुमको क्यों नही मिला…उसे लात मारकर भगा दो !”

कोरबा 27 सितंबर 2023। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, ठीक वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान भी तल्ख और भड़काऊ होते जा रहे है। ताजा मामला कोरबा जिला का है, यहां पट्टा वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे थे। यहां उन्होने सार्वजनिक मंच से विपक्ष का नाम लिए बगैर ही कह दिया कि …… “कोई भी व्यक्ति तुमको बोले कि तुमको नही मिला ? तुम्हारा नाम छूट गया ? उसको लात मारकर भगा दो…..बोलों भगो यहां से तुम्हारी यहां कोई जरूरत नही है।” राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। चुनाव से ठीक पहले सरकार का आवासहीन लोगों को पट्टा वितरण के दावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गयी है। पट्टा वितरण को जहां कांग्रेस मास्टर कार्ड बनाकर आम लोगों के बीच ले जाना चाह रही है, वही बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को लगातार घेरने में जुटी हुई है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा विधानसभा से विधायक है, लिहाजा बुधवार को नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 पंप हाॅउस कालोनी में आवासहीन लोगों को पट्टा वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पट्टा वितरण का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने वार्ड क्रमांक 14 में विभिन्न मदो से 2 करोड़ 81 लाख रूपये के 11 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने वार्डवासियों को पट्टा वितरण और विकास कार्याे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप नगरीय क्षेत्र के आवासहीनों को पट्टा प्रदान करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार गरीबों, किसानों, पिछड़े लोगों की सरकार है। मंच से भाषण देने के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि आज से पट्टा बटना शुरू हो गया है, और अब ये दिन और रात बटेगा। जहां-जहां झुग्गी-झोपड़ी है,वहां एक-एक व्यक्ति को पट्टा मिलेगा। भाषण के दौरान ही मंत्रीजी की जुबान फिसल गयी….और उन्होने बोलते-बोलते कह दिया……कोई भी व्यक्ति तुमको बोले कि तुमको नही मिला ? तुम्हारा नाम छूट गया ? उसको लात मारकर भगा दो…..बोलों भगो यहां से तुम्हारी यहां कोई जरूरत नही है।”

सार्वजनिक मंच से राजस्व मंत्री के इस बयान में मंत्रीजी ने भले ही किसी भी पार्टी या राजनेता का नाम न लिया हो। लेकिन साफ है कि राजस्व मंत्री के विधानसभा में पट्टा वितरण को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है। पिछले दिनों ही बीजेपी के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने पत्रकारवार्ता लेकर सरकार के पट्टा वितरण की नीति पर सवाल उठाये हुए राजस्व मंत्री को घेरने का प्रयास किया था। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में सभी आवासहीन लोगों को पट्टा देने की मांग सरकार से की थी। जाहिर है बुधवार से पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है, इसके साथ ही चुनावी साल में राजनेताओं की बयानबाजी तेज होने के साथ ही तल्ख भी होंगी। ऐसे में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इस बयान के बाद बीजेपी भी शांत नही बैठने वाली, लिहाजा जल्द ही बीजेपी की ओर से भी राजस्व मंत्री के बयान पर पलटवार किये जाने की उम्मींद है।

Back to top button